ठाणे

Published: Mar 29, 2022 10:08 AM IST

Maharashtra Corona Updatesमहाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना के मामलों में बड़ी गिरावट दर्ज, 24 घंटे के भीतर सामने आए सात नए केस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra Corona Updates) के ठाणे (Thane) में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,08,754 हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। 

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी और व्यक्ति की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 11,880 है। जिले में कोविड-19 से मौत होने की दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अब तक 1,63,589 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 3,407 है। 

गौर हो कि महाराष्ट्र में इससे पहले कोरोना के सोमवार को 110 नए केस सामने आए हैं। साथ ही 72 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 964 एक्टिव केस हैं।