ठाणे

Published: Apr 25, 2023 11:42 AM IST

Thane Children Missingमहाराष्ट्र: ठाणे में फिर बढ़ा अपराध, स्कूल जा रहे 4 बच्चे हुए लापता

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में घर से स्कूल जाने के लिए निकले चार बच्चे लापता हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। शिवाजी नगर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को अंबरनाथ शहर में हुई जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया।

अधिकारी ने बताया कि 14-15 साल के ये बच्चे सुबह करीब सात बजे ही घर से निकले लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस के अनुसार चारों अंबरनाथ के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं और वे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। उन्होंने ने बताया कि बच्चों के अभिभावकों ने उन्हें अंबरनाथ और आस-पास के इलाकों में ढूंढा लेकिन वे नहीं मिले।

अधिकारी के मुताबिक, एक बच्चे के शिक्षक ने माता-पिता को फोन कर बताया कि उनका बच्चा स्कूल नहीं आया है और जब उसके माता-पिता पता करने स्कूल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि तीन अन्य बच्चे भी स्कूल नहीं आए हैं। उन्होंने बताया कि इसके बाद चारों बच्चों के अभिभावकों ने स्थानीय पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि बच्चों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी)