ठाणे

Published: Mar 08, 2022 02:44 PM IST

Maharashtra Fireमहाराष्ट्र के ठाणे जिले में लगी भीषण आग में चार गोदाम जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District) के शिलफाटा इलाके में मंगलवार को एक परिसर में भीषण आग (Fire) लगने से कबाड़ के कम से कम चार गोदाम जलकर खाक हो गए। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि शिलफाटा-महापे मार्ग स्थित परिसर में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लगी। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस थाने के कर्मी, स्थानीय दमकलकर्मी और आरडीएमसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। दमकल की दो गाड़ियों को भी मौके पर भेजा गया और करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। 

चार गोदाम आग से पूरी तरह जलकर खाक हो गए जिनमें कबाड़ रखा गया था। सावंत ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर शीतलन का काम जारी है। (एजेंसी)