ठाणे

Published: Oct 18, 2022 07:24 PM IST

Ulhasnagar Newsमहाराष्ट्र सरकार का दिवाली किट देने का फैसला कागजों पर, राशन की दुकानों में अब तक नहीं मिल रहा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर: गरीब तबके के लोग भी दीवाली (Diwali ) पर्व के मौके पर कुछ पकवान बनाकर त्यौहार मना सके, इसलिए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने कुछ दिन पहले राशन कार्ड (Ration Cards)धारकों को 100 रुपए में 1 किलो सूजी, 1 किलो पाम तेल, 1 किलो चना दाल और 1 किलो शक्कर देने की घोषणा की हैं, लेकिन दीवाली में अब चंद दिन बचे है ऊक्त किट  अब तक लाभार्थियों को न मिलने पर मनसे (MNS) ने अफसोस जताते हुए जल्द से जल्द ऊक्त सामान गरीबों को देने की मांग मनसे ने स्थानीय राशन विभाग के अधिकारी से की है ।

मनसे के शहर संगठक नुद्दीन शेख, वाहतूक सेना के शहर अध्यक्ष कालू थोरात, विभाग अध्यक्ष बादशहा शेख, राहुल वाकेकर,अमित फुंदे, जितू शेट्टी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में शक्कर, पाम तेल, चनादाल और सूजी खरीदकर वह किट बनाकर महकमें के अधिकारी को सौंपकर बड़ी ही सादगी से नाराजगी दर्शायी।

निर्णय को तत्काल लागू करें

मनसे के शहर संगठक शेख ने बताया कि उनकी मांग है कि सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय को तत्काल लागू करने की मांग करते हुए कागजों पर नहीं रखा जाना चाहिए।