ठाणे

Published: Jul 29, 2021 09:51 AM IST

Maharashtra Rainमहाराष्ट्र में आफत की बारिश, ठाणे में एक पुल बहा, मुंब्रा बाइपास सड़क तहस-नहस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में वैतरणा नदी पर बना एक पुल (Bridge) भारी बारिश के कारण बह गया जिससे वड़ा और शहापुर तालुकाओं के बीच यातायात बाधित हो गया।

सरकारी अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहापुर तालुक के बेलवाड गांव में बुधवार को हुई इस घटना के बाद ठाणे के संरक्षक मंत्री एकनाथ शिंदे मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को युद्ध स्तर पर पुल की मरम्मत करने के निर्देश दिए। ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन शाखा के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि बारिश के कारण बृहस्पतिवार तड़के जिले में मुंब्रा बाइपास सड़क को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

यहां चार-पांच फुट गहरा गड्ढा हो गया है जिसके बाद एहतियातन तौर पर सड़क को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि खरदी-तेम्बा-वड़ा मार्ग पर दहीगांव में एक सड़क को भी काफी नुकसान हुआ है जिससे नासिक की ओर जाने वाली बसों तथा यात्रियों की आवाजाही बाधित हो गयी है। ठाणे तथा उसके पड़ोसी इलाकों में गत सप्ताह से ही भारी बारिश हो रही है।