ठाणे

Published: Dec 10, 2022 06:07 PM IST

Mahavitaranमहावितरण का बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन जारी, इतने लाख यूनिट बिजली की चोरी पकड़ी गई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर: महावितरण (Mahavitaran) के कल्याण परिमंडल द्वारा बिजली चोरों के खिलाफ व्यापक अभियान शुरू किया गया है, इसी क्रम में महावितरण की स्पेशल टीम (Mahavitaran Special Team) ने कल्याण के मोहने, टिटवाला क्षेत्र और पालघर परिमंडल में 291 बिजली उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है।

कल्याण परिमंडल के जनसंपर्क अधिकारी विजय सिंह दूधभाते ने बताया कि परिमंडल के मुख्य अभियंता धनंजय औढेंकर के मार्गदर्शन में पिछले दो माह से अधिक बिजली नुकसान वाली बिजली लाइनों पर सघन तलाशी अभियान जारी है। इसके अनुसार, पालघर परिमंडल के पालघर, दहानू, बोईसर ग्रामीण, जौहर, मोखाड़ा, विक्रमगढ़, सफाले, तलासरी अनुमंडल में अधिक बिजली नुकसान वाले बिजली लाइनों पर एक हजार 775 बिजली कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। 182 जगहों पर बिजली चोरी और 10 जगहों पर बिजली का अनाधिकृत उपयोग पाया गया। इस अभियान में करीब 25 लाख रुपए मूल्य की 2 लाख यूनिट बिजली की चोरी पकड़ी गई।

2 हजार 860 विद्युत कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया

टिटवाला अनुमंडल के गोवेली रोड, टिटवाला, नंदप रोड, बलयानी गांव, उंबरली रोड क्षेत्र में 2 हजार 860 विद्युत कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। इसमें 86 व्यक्ति बिजली चोरी करते पाए गए और 4 व्यक्ति अनाधिकृत बिजली का उपयोग करते पाए गए। कल्याण पश्चिम में मोहने विद्युत लाइन पर 7 हजार 407 विद्युत कनेक्शनों का निरीक्षण किया गया। 23 जगहों पर बिजली चोरी और चार जगहों पर बिजली का अनाधिकृत उपयोग पाया गया।