ठाणे

Published: Jun 30, 2020 05:31 PM IST

दौरामनपा आयुक्त ने किसननगर, भटवाड़ी व शिवटेकड़ी का किया दौरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कलवा स्थित क्वारनटाइन सेंटर में नागरिकों व जनप्रतिनिधियों से की बातचीत

ठाणे. ठाणे में बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अब खुद मनपा आयुक्त विपिन शर्मा शहर के हॉटस्पॉट जगहों पर जाकर जायजा ले रहे हैं और सार्वजनिक शौचालय, फीवर क्लीनिक, सर्वेलन्स, प्रतिबंधित क्षेत्र में रोकथाम के लिए सही तरिके से अमल में लाया जा रहा है या नहीं, इसकी जानकारी ली.  

मंगलवार को ठाणे मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा शहर के वागले इस्टेट प्रभाग समिति के अंतर्गत आने वाले किसननगर, भटवाड़ी, शिवटेकड़ी परिसर का दौरा कर सार्वजनिक शौचालय और कोविड 19 पर स्थानिक जनप्रतिनिधि, नागरिक व डॉक्टरों से बातचीत कर वर्तमान स्थिति की समस्याओं का जानकारी ली.

इसके अलावा कलवा में सहकार नगर में बने क्वारन्टीन सेंटर में जाकर मनपा उपायुक्त मनीष जोशी व सहायक आयुक्त सचिन बोरसे के साथ जनप्रतिनिधि और नागरिकों से भी मुलाकात कर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी के विषय पर चर्चा किया. इस अवसर पर विधायक रविंद्र फाटक, स्थाई समिति सभापति रामरेपाले, नगरसेवक योगेश जानकर, प्रकाश शिंदे, नगरसेविका संध्या सुनील मोरे, पूर्व नगरसेवक संजय घाडीगावकर, सुनील मोरे, उपायुक्त अशोक बुरपल्ले, संदीप मालवी, जनसंर्पक अधिकारी महेश राजदेरकर, सहायक आयुक्त विजय जाधव आदि उपस्थित थे.