ठाणे

Published: Jun 18, 2020 09:05 PM IST

ठाणेकोरोना से लड़ाई के लिए, मनपा का 'कोविड-19 वॉर रूम'

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. कोरोना के संक्रमण व मानसून के दौरान मिलने होने वाली अन्य बीमारियों की रोकथाम करने के लिए मनपा ने ‘कोविड- 19 वॉर रूम’ तैयार किया है. जहां से बीमारियों से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों पर नजर रखी जाएगी. मनपा आयुक्त अण्णासाहेब मिसाल के मार्गदर्शन में मनपा मुख्यालय के चौथी मंजिल पर ‘कोविड-19 वॉर रूम’ बनाया गया है. जिसके कामकाज के बारे में मनपा आयुक्त ने इस वॉर रूम में पहुंचकर जानकारी ली. इस रूम से मनपा के 23 उपचार केंद्र व 4 अस्पतालों के काम-काज पर की निगरानी की जाएगी. इसके अलावा जिन निजी अस्पतालों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है. वहां की जानकारी भी समय-समय पर हासिल की जाएगी.