ठाणे

Published: Dec 03, 2020 04:34 PM IST

चयनMMRDA की बैठक में निमंत्रित सदस्य होंगी महापौर प्रतिभा पाटिल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी. महाराष्ट्र प्रदेश में विकास कार्यों को अंजाम देने वाली शासकीय संस्था एमएमआरडीए (MMRDA) में लोकप्रतिनिधियों के प्रतिनिधित्व की दृष्टि से प्रदेश में रोटेशन पद्धति से अगले 2 वर्ष तक भिवंडी मनपा की  महापौर प्रतिभा विलास पाटिल को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सम्पन्न होने वाली अहम बैठक के लिए निमंत्रित सदस्य के तौर पर चुना गया है.

उक्त आशय का पत्र एमएमआरडीए कमिश्नर ए. राजीव द्वारा महापौर प्रतिभा पाटिल को दिया गया है. एमएमआरडीए में निमंत्रित सदस्य चयन पर जनप्रतिनिधियों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है. सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभा विलास पाटिल का अभिनन्दन किया है.

एमएमआरडीए कमिश्नर ए. राजीव ने विकास योजनाओं की अहम बैठकों के लिए निमंत्रित सदस्य के तौर पर आगामी 2 वर्षों के लिए चुने जाने का लिखित पत्र महापौर प्रतिभा विलास पाटिल को भेज कर सूचित किया है. मनपा जनप्रतिनिधियों, शहरवासियों को पूर्ण विश्वास है कि एमएमआरडीए निमंत्रित सदस्य चुनी गईं महापौर प्रतिभा पाटिल अपनी सूझबूझ व दीर्घ अनुभव से भिवंडी शहर का सर्वांगीण विकास किये जाने में सफल होंगी.