ठाणे

Published: Feb 23, 2022 09:27 PM IST

Metro Workमेट्रो का काम धीमा, ठाणे में 25 फीसदी काम पूरा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

ठाणे : सांसद राजन विचारे (MP Rajan Vichare) ने एमएमआरडीए कमिश्नर (MMRDA Commissioner) श्रीनिवास (Srinivas) से मुलाकात कर मेट्रो 4 ए के वडाला-घाटकोपर-मुलुंड-ठाणे-कसारावडवली और मेट्रो रूट नंबर 4 कसारवडवली से गायमुख के बीच चल रहे कामों की समीक्षा की। इस दौरान, उन्होंने दावा किया कि ठाणे में मेट्रो का काम धीमी गति से शुरू है और अभी भी लगभग 25 प्रतिशत ही पूरा हो पाया है। उन्होंने यह भी बताया कि कुछ जगह पिछले तीन महीने से बंद हैं। 

ठाणे मेट्रो रूट नंबर 4 के रूट नंबर 8, 10 और 12 पर दो ठेकेदारों की अनम्य नीति के चलते पिछले तीन महीने से इस मेट्रो लाइन का काम बंद है। इसलिए इस मार्ग पर लगाए गए बेरिकेड्स के कारण पैकेज संख्या 12 कपूरबावड़ी से कसारवडवली तक संकरी सड़क के कारण घोडबंदर वासियों को बेवजह परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।  तदनुसार विचारे ने मांग की है कि इस मसले का समाधान कर इस कार्य में तेजी लाई जाए। 

मेट्रो स्टेशन और काम करने की स्थिति 

मेट्रो रूट नंबर 4 ए कसारवडवली से गायमुखी

भाग संख्या 1- कसारवादवाली से गायमुखी, इस रूट पर मेट्रो स्टेशन – गोवनी पाड़ा, गायमुख – काम करने की स्थिति – 26.14 प्रतिशत