ठाणे

Published: Nov 25, 2020 04:36 PM IST

प्रदर्शनबढ़े बिजली बिलों के खिलाफ मनसे ने किया आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर. कोरोना काल के बिजली बिल व उसके बाद महकमें द्वारा बिलों में की गई बढ़ोतरी के कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. भाजपा के धिक्कार आंदोलन के बाद अब मनसे भी मैदान में उतर गयी है. इसी क्रम में मनसे ने मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यालय के सामने आंदोलन किया. 

लॉकडाउन के दौरान वास्तविक मीटर की रीडिंग लेना विभाग को संभव नहीं था, इसलिए महावितरण ने अपने बिजली ग्राहकों को उनके पिछले तीन महीनों में बिजली की खपत के आधार पर बिल भेजे गए थे. हालांकि जब इस अवधि के दौरान इसका उपयोग नहीं किया गया था, तो कई लोगों ने शिकायत की थी कि उन्हें जो बिल मिले हैं वह बहुत हैं, यानि मनमानी बिल हैं जो भरना संभव नहीं है. तब सरकार ने उस समय कहा था कि लोगों को राहत देने के लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

मंगलवार को मनसे के जिला संगठक सचिन कदम, शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख, शहर के संगठक मैनुद्दीन शेख के मार्गदर्शन में स्थानीय कैम्प नंबर 1 स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन कर बिजली के बढ़े बिलों को कम करने की मांग की.