ठाणे

Published: Aug 11, 2020 11:43 PM IST

आंदोलनमनसे का बिजली कार्यालय पर हंडीफोड़ आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. लॉकडाउन के कारण मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कहीं दहीहंडी का आयोजन भले नहीं हुआ, लेकिन मनसे कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल के खिलाफ आंदोलन की आड़ में जमकर हंडियां फोड़ी. भाजपा नेता दशरथ भगत के आंदोलन के दूसरे दिन नवी मुंबई मनसे कार्यकर्ताओं ने वाशी के विद्युत अभियंता कार्यालय पर मंगलवार दोपहर मोर्चा निकाला और नारेबाजी करते हुए जमकर तोड़फोड़ की. 

वाशी विद्युत अभियंता कार्यालय पर मोर्चा निकाला और तोड़फोड़ की

संदीप गालुगड़े और अन्य मनसे पदाधिकारियों ने इस दौरान बिजली कार्यालय का दरवाजा, खिड़कियां और सारे कांच तोड़ डाले और बिजली बिल घटाने की मांग करते हुए जमकर उत्पात मचाया. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इन सबके लिए कोई परमिशन नहीं दी थी, बावजूद मनसे कार्यकर्ताओं ने वाशी विद्युत अभियंता कार्यालय पर मोर्चा निकाला और तोड़फोड़ की. कार्यकर्ताओं का कहना था कि तमाम लोगों के आंदोलन और मांग के बावजूद विद्युत वितरण कंपनी बिल घटाने और लॉकडाउन में नागरिकों को राहत देने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए अधिकारियों को जगाने यह तोड़फोड़ करनी पड़ी.फिलहाल इस मामले में खबर लिखे जाने तक किसी के भी खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं की गयी थी.