ठाणे

Published: Oct 27, 2020 09:36 PM IST

चेतावनीनवी मुंबई में वायू प्रदूषण रोकें अन्यथा आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. ऐरोली के भाजपा विधायक गणेश नाईक ने मंगलवार को मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से अपनी साप्ताहिक मुलाकात में बढ़ते प्रदूषण का मुद्दा उठाया. लगातार कई हफ्तों से वायू प्रदूषण पर चर्चा करते आ रहे गणेश नाईक इस बार बेहद आक्रामक दिखे. उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि नवी मुंबई को रहने लायक शहरों की सूची में देश का दूसरा शहर माना गया है लेकिन यहां प्रदूषण इतना ज्यादा है कि जीना मुश्किल है.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि महानगर पालिका ने इसे रोकने के लिए पहल नहीं किया तो वे प्रदूषण नियंत्रण महामंडल के खिलाफ मोर्चा निकालेंगे. बता दें कि भाजपा विधायक गणेश नाईक लॉकडाउन के दौरान लगातार मनपा आयुक्त से मिल कर कोरोना उपचार तथा अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा कर रहे हैं और सुविधाओं की बहाली की मांग कर रहे हैं. मंगलवार की बैठक में उनके साथ पूर्व सांसद संजीव नाईक, पूर्व विधायक संदिप नाईक, पू र्व महापौर जयवंत सुतार, सुधाकर सोनावणे, जिलाध्यक्ष रामचंद्र घरत, वरिष्ठ नेता दशरथ भगत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.