ठाणे

Published: Jun 25, 2020 05:24 PM IST

बिजली बिल बिजली बिल को लेकर सांसद ने की विद्युत अधिकारियों के साथ बैठक

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. सांसद राजन विचारे ने बिजली अधिकारियों के साथ बेलापुर में बैठक की और उपभोक्ताओं को भेजे जा रहे बेतहाशा बिजली बिलों को कम करने की मांग की. बेलापुर के सिडको गेस्ट हाऊस में आयोजित बैठक में सांसद ने विद्युत अभियंताओं के साथ अतिरिक्त बिलों को कम करने के जरूरी उपायों पर चर्चा की.

शिवसेना सांसद ने कहा कि एक तरफ जब लोग लॉकडाउन से आर्थिक संकट में हैं, ऐसे में सैकड़ों रुपयों के बदले हजारों का बिल भेजकर बिजली विभाग ने नयी मुसीबत पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है विद्युत विभाग बिलों को कम करने में सकारात्मक पहल करेगा. बता दें कि लॉकडाउन के बीच विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं को 10 से 30 हजार तक का बिल भेज दिया है, जबकि सामान्य तौर पर उनका बिल बेहद कम आता था. ऐसे में नागरिक परेशान हैं. हालांकि विद्युत वितरण कंपनी सफाई दे रही है कि बिल में कुछ भी गलत नहीं है. देखना होगा कि नेताओं की पहल क्या रंग लाती है.