ठाणे

Published: Jan 10, 2022 08:33 PM IST

Corona Protocolभिवंडी में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों पर महानगरपालिका प्रशासन का एक्शन मोड ऑन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

भिवंडी : कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर महानगरपालिका प्रशासन (Municipal Administration) कोरोना प्रोटोकॉल (Corona Protocol) अनुपालन को लेकर बेहद सख्ती बरत रहा है। शासन के आदेशानुसार होटलों, बीयर बारों, दुकानों आदि में 50 % ग्राहकों की उपस्थिति सहित कर्मचारियों का टीकाकरण (Vaccination) आवश्यक होने की जांच परख महानगरपालिका प्रशासन द्वारा बेहद सख्ती से की जा रही है।

महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख के आदेश पर महानगरपालिका अधिकारियों की टीम ने शहर स्थित कुछ होटलों, बार पर दंडात्मक कार्यवाही सीलिंग, नोटिस आदि की कार्रवाई की है। महानगरपालिका प्रशासन की सख्ती से कोरोना प्रोटोकॉल की अनदेखी करने वालों में  हड़कंप मच गया है।

गौरतलब है कि भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत रहिवासी बस्तियों, पावरलूम क्षेत्रों में कोरोना का कहर टूट रहा है। शहर में प्रतिदिन 100 से अधिक कोरोना मरीज पाए जाने से महानगरपालिका प्रशासन नागरिकों पर सख्ती बरतने पर उतारू हो गया है। महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख के आदेश पर महानगरपालिका कर्मी होटलो, बीयर बार, पावरलूम कारखानों, दुकानदारों आदि से टीकाकरण की जानकारी प्राप्त कर 50% कर्मचारियों की उपस्थिति पर ही जोर दे रहे हैं। महानगरपालिका प्रभाग समिति क्रमांक 1 अंतर्गत सुपर मार्केट एंड फ्रुट प्राइड चाविंद्रा रोड सहित 2 दुकानों पर संचालकों द्वारा कर्मचारियों का टीकाकरण कराए बगैर ही कार्य किए जाने की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे के मार्गदर्शन में सहायक आयुक्त दिलीप खाने की टीम नें दोनों होटलों को सील कर दंड ठोंक दिया है।

आर्थिक दंड ठोंक कर चेतावनी नोटिस 

इसी तरह महानगरपालिका प्रभाग समिति 5 अंतर्गत सहायक आयुक्त सुनील भोईर की टीम ने बंजार पट्टी नाका स्थित बारादरी होटल और कीर्ति बीयर बार में भी कोरोना प्रोटोकॉल उलंघन पर सख्त कार्यवाही कर दोनों को आर्थिक दंड ठोंकते हुए सील कर दिया है। इसी प्रकार प्रभाग समिति क्रमांक 3 अंतर्गत सहायक आयुक्त बालाराम जाधव की टीम नें कल्याण नाका स्थित लिबर्टी हॉटेल में टीकाकरण कराए ही बगैर कार्य कर रहे कर्मचारियों की जानकारी के बाद लिबर्टी हॉटेल मालिक पर 5 हजार रुपए का आर्थिक दंड ठोंक कर चेतावनी नोटिस दिया है।

निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही 

प्रभाग समिति 4 अंतर्गत इंडिया हॉटेल, हिंदुस्तान हॉटेल, असरार  मिठाईवाला आदि दुकानों में कर्मचारियों की हुई टीकाकरण की तहकीकात में कई कर्मचारी बगैर टीकाकरण ही कार्य करते पाए जाने के उपरांत प्रभाग अधिकारी शमीम अंसारी नें संबंधित होटल मालिकों को कारणे बताओ नोटिस दिया है। काकूबाई चाल स्थित गोल्डन होटल में 50% ग्राहकों की तय मौजूदगी के बाद भी होटल में बगैर मास्क लगाए लोग होटल में बैठे थे जिसकी वजह से 1 हजार रुपये का आर्थिक दंड होटल संचालक पर लगाया गया है। कोरोना संक्रमण प्रसार बचाव की खातिर शासन के निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने करने की चेतावनी महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने दी है।