ठाणे

Published: Feb 26, 2022 07:46 PM IST

Bhiwandi भिवंडी में राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान कल से होगा शुरु

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
Representative Pic

भिवंडी: भिवंडी महानगरपालिका (Bhiwandi Municipal Corporation) द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान (National Pulse Polio Campaign) रविवार (Sunday) 27 फरवरी से 4 मार्च तक चलाई जाएगी। महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख (Municipal Commissioner Sudhakar Deshmukh) ने शहरवासियों से 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों (Kids) को पल्स पोलियो का टीकाकरण कराए जाने का आह्वान किया है। 

गौरतलब है कि महानगरपालिका प्रमुख वैद्यकीय अधिकारी डॉक्टर कारभारी खराब द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति विज्ञप्ति के अनुसार, भिवंडी महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 फरवरी से 4 मार्च तक अर्थात 5 दिन तक 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए पल्स पोलियो टीकाकरण की खुराक देने  की शुरुआत की जा रही है। 

डोर-टू-डोर जाएगी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम 

महानगरपालिका स्वास्थ्य विभाग द्वारा 405 बूथों पर 45 ट्रांजिट टीम और 28 मोबाइल बैन की मदद से लसीकरण मुहिम चलाई जाएगी।  397 स्वास्थ्य कर्मियों की टीम डोर-टू-डोर जाकर 0-5 वर्ष  आयु के बच्चों का पल्स पोलियो टीकाकरण कार्य को अंजाम देगी।   भिवंडी में 0- 5 वर्ष के 81 हजार  333 बच्चों का लसीकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।  टीकाकरण मुहिम के दौरान स्वास्थ्य कर्मी एसटी स्टैंड,रेलवे स्टेशन सहित तमाम सार्वजनिक स्थानों पर बच्चों का पल्स पोलियो की खुराक पिलाएंगे।  भिवंडी महानगरपालिका कमिश्नर सुधाकर देशमुख ने शहरवासियों से बच्चों की जीवन सुरक्षा के लिए  मुहिम में सहयोग किए जाने का आह्वान किया है।