ठाणे

Published: Jun 03, 2020 10:49 PM IST

ठाणेनिसर्ग तूफान : उरण में 624 लोगों को स्कूलों में रखा गया

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. निसर्ग तूफान से लोगों को बचाने के लिए उरण के तहसीलदार व नगरपरिषद के द्वारा 624 लोगों के रहने की व्यवस्था यहां के स्कूलों में की गई. उरण के गांव ग्राम पंचायत हद में आने वाले समुद्र किनारे पर बसे दांडा गांव 374 लोगों के रहने की व्यवस्था सेंट मेरी हायस्कूल व नाना साहेब धर्माधिकारी स्कूल क्र .1 व 2 में की गई है. 

वहीं, उरण शहर के मांगीरदेव झोपडपट्टी में रहने वाले 250 लोगों को भी उरण नगरपरिषद के नानासाहेब धर्माधिकारी स्कूल क्र. 1 व 2 में रखा गया है. तूफान और बारिश के दौरान उरण के समुद्र के तट पर सुरक्षा लिए के पुलिस को तैनात किया गया.