ठाणे

Published: Jun 26, 2020 06:12 PM IST

रेमडीसिवर इंजेक्शनकोरोना इंजेक्शन का खर्च उठाएंगी NMMC

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मंदा म्हात्रे की मांग पर आयुक्त ने दिलाया भरोसा

नव मुंबई. भाजपा नेता प्रवीण दरेकर, विधायक गणेश नाईक के साथ मनपा आयुक्त से मिलने पहुंची एमएलए मंदा म्हात्रे ने कोरोना इंजेक्शन की 40 हजार कीमत पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जबकि आर्थिक तंगी है ऐसे में गरीब और सामान्य लोग कोरोना का इलाज कैसे करा पाएंगे. बता दें कि कोरोना ईलाज में रेमडीसिवर इंजेक्शन का उपयोग होता है जिसकी कीमत 40 हजार वसूली जाती है.

मंदा म्हात्रे ने इस औषधि का खर्च मनपा द्वारा उठाए जाने की अपील की. इस पर आयुक्त ने रेमडिसीवर का खर्च स्वयं वहन करने का भरोसा दिलाया. मंदा म्हात्रे ने कहा कि यह नवी मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत है. इससे गरीब लोगों को कोरोना इलाज में बड़ी मदद मिलेगी. विधायक ने कहा कि आयुक्त अच्छा प्रयास कर रहे हैं इसलिए हमें उनका प्रोत्साहन करना चाहिए. बता दें कि नवी मुंबई में कोरोना के मरीज 5000 के पार पहुंच गए हैं. संक्रमितों में बड़ी संख्या झोपड़पट्टी के लोगों की हैं जो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकते. मंदा म्हात्रे की मांग से उन नवी मुंबईकरों को बड़ी राहत मिली है जो मंहगा इलाज नहीं कराने में असमर्थ हैं.