ठाणे

Published: Jun 06, 2020 07:11 PM IST

ठाणेनियमों में संशोधन के बाद 30 हुई कंटेनमेंट क्षेत्र की संख्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पहले 111 थे कंटेनमेंट क्षेत्र

नवी मुंबई. कोरोना के संक्रमण से प्रभावित 111 क्षेत्रों को मनपा ने कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया था, लेकिन अब इस मामले में राज्य सरकार के द्वारा नियमों में संशोधन किया गया है. जिसकी वजह से अब मनपा के क्षेत्र में सिर्फ 30 कंटेनमेंट क्षेत्र शेष बचे हैं. जिन 80 क्षेत्रों को कंटेंनमेंट से मुक्त किया गया है, वहां के लोग अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं.  मनपा से मिली जानकारी के अनुसार मनपा के सभी 8 विभागों में अब सिर्फ 30 क्षेत्र ही कंटेनमेंट की श्रेणी में है. मनपा के मुताबिक तुर्भे विभाग में सबसे अधिक कंटेनमेंट क्षेत्र हैं. इस विभाग में इसकी संख्या 11 है. जबकि बेलापुर विभाग में 2, नेरुल 6, वाशी 1, कोपरखैरने 1,  घनसोली 2, ऐरोली 4 और दिघा विभाग में 3 कंटेनमेंट क्षेत्र हैं.

विभाग और उसके क्षेत्रों के नाम

बेलापुर विभाग: करावे गांव व दिवाले गांव 

नेरुल विभाग : शिरावने गांव, सेक्टर- 23, गांधीनगर, सेक्टर- 6 सारसोले, शिवाजी नगर, सेक्टर- 14 प्लाट नंबर 253 कुकशेत

वाशी विभाग : सेक्टर- 10/11  जूहुगांव 

तुर्भे विभाग: सेक्टर- 20, 21व 22 इंदिरा नगर, हनुमान नगर, सेक्टर- 4 सानपाड़ा, सेक्टर-18 भरत- शत्रुघन बिल्डिंग, अम्बेडकर नगर, अष्टविनायक चाल (पावनेगांव) 

कोपरखैरने विभाग: साईं दीप सोसायटी

घनसोली विभाग : घनसोली- चिंचाली व सेक्टर-1 ऐरोली विभाग: आदर्श चाल, समता नगर सेक्टर-1, चिंचपाडा-पंचशील नगर कतकारी पाड़ा (रबाले) ऐरोली गांव 

दीघा विभाग: दीघा नामदेव वाड़ी, बिंदु माधव नगर- संजय गांधी नगर,  ईश्वर नगर- इलठन पाड़ा