ठाणे

Published: Aug 04, 2020 04:33 PM IST

मांगलोकल ट्रेन में मरीजों को मिले परमिशन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कल्याण. अत्यावश्यक सेवा के अंतर्गत चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों को जिस तरह लोकल ट्रेन में जाने की छूट दी गई है वैसे ही हृदय रोग, कैंसर, किडनी व अन्य गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को मुंबई के अस्पतालों में जाने के लिए लोकल में जाने की परमिशन दी जाए. ऐसी मांग उत्तर भारतीय रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष गिरजाशंकर मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से की है. 

मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा

4 महीने से लाकडाउन के कारण लोकल ट्रेनें ठप हैं. जुलाई में सरकार ने अनलाक-1 शुरू किया तब से सिर्फ अत्यावश्यक सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए लोकल चालू है. मिश्रा ने कहा कि कल्याण व आसपास के क्षेत्रों में बड़े अस्पताल न होने से मरीजों को मुंबई के केईएम, टाटा, जेजे, सायन व अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए जाना पड़ता है. लोकल ट्रेन बंद होने से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं इलाज के अभाव में कई मरीज दम भी तोड़ देते हैं. इसलिए सरकार इस तरफ ध्यान दे और गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों को लोकल ट्रेनों में जाने की परमिशन दे. गौरतलब है कि इससे पहले मीडिया कर्मियों को लोकल ट्रेन में जाने की परमिशन देने की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया.