ठाणे

Published: Oct 20, 2020 06:55 PM IST

Local Trainलोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति, मनीषा वालेकर ने माना CM का आभार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. अंबरनाथ नपा की पूर्व अध्यक्ष मनीषा वालेकर ने महिलाओं को लोकल ट्रेन में  मंगलवार से यात्रा करने की रेल मंत्रालय द्वारा दी गई अनुमति का स्वागत किया है. वालेकर का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री व पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की कोशिशों का यह नतीजा है. 

कोरोना के कारण सामान्य रेल यात्रियों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने पर विगत 6 महीने से पाबंदी है. नौकरी पेशा महिलाओं को होने वाली दिक्कत के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रेलवे प्रशासन से कामकाजी महिलाओं को यात्रा करने की मांग की थी.

अंबरनाथ शहर शिवसेना प्रमुख अरविंद वालेकर की धर्मपत्नी मनीषा वालेकर ने लोकल ट्रेन में महिलाओं को यात्रा करने की दी गई सुविधा के मुद्दे पर कहा कि हमारे नेता उध्दव ठाकरे, पालकमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे के कारण यह संभव हुआ है. गौरतलब हो कि रविवार को जिला प्रमुख गोपाल लांडगे के आदेशानुसार शिवसेना की महिलाओं ने महिलाओं को लोकल ट्रेन में सफर करने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया था.