ठाणे

Published: Oct 14, 2020 04:25 PM IST

मददगरीब व जरूरतमंद नेत्रहीनों को बांटा रोजमर्रा का सामान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. वांगणी रेलवे स्टेशन के पश्चिम में बड़े पैमाने पर गरीब नेत्रहीन रहते हैं, जिनमें अधिकांश लोग भीख अथवा खिलौने, तालाचाबी, अटैची बांधने के काम आने वाली लोहे की जंजीर, पेपर सोप आदि सामान बेचकर अपनी उपजीविका चलाते थे, लेकिन लोकल ट्रेन बंद होने से यह लोग विगत 6 महीने से दिक्कत का सामना करने पर मजबूर हैं.

समाजसेवियों के आर्थिक सहयोग से किसी तरह यह लोग अपना गुजर बसर कर रहे हैं. इसी क्रम में नेत्रहीनों के लिए काम काम करने वाली संस्था इंडियन मल्टीपर्पज ट्रस्ट फॉर दि ब्लाइंड के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सचिव डॉली अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अविनाश शेलार, स्नेहा कांबले, तसलीम, मयूर अमोड़े आदि के माध्यम से वांगणी के नेत्रहीनों को चायपत्ती, शक्कर, नमक, दाल, नहाने के साबुन, कपड़े धोने का साबुन, मंजन आदि सामान एक थैली में भरकर वितरित किए. इस संदर्भ में उक्त ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट तथा अन्य सेवा भावी संस्थाओं के सहयोग से वह मदद का कार्य कर रहे हैं.