ठाणे

Published: Sep 22, 2020 10:28 PM IST

कार्रवाईसिद्धिविनायक हॉस्पिटल की मान्यता रद्द

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

कल्याण. मरीजों से अधिक मनमाना बिल वसूलने के मामले में कल्याण पश्चिम के मुरबाड रोड स्थित सिद्धिविनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की मान्यता केडीएमसी ने रद्द कर दी है.  20 बेड की क्षमता वाले कोविड अस्पताल में उपचार करवाने वाले मरीजों से मनमाना बिल वसूल किया जा रहा है, ऐसी शिकायत मनपा प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद मनपा की तरफ से  नियुक्‍त किए गए लेखापरीक्षक द्वारा लेखा व वित्‍त अधिकारी की देखरेख में अधिक बिल वसूलने की जांच की गई.

जांच में  गंभीर अनियमितता सामने आई और मनपा द्वारा दिये गए नोटिस का भी उक्त अस्पताल संतोषजनक उत्तर  नहीं दे पाया. बिल बुक क्र. 1 व 2 उपलब्‍ध नहीं  कराई  गई  और भी कई अनियमतता मिलने पर मनपा  प्रशासन  के  कल्याण डोंबिवली शहर के कोविड मरीजों के साथ आर्थिक रूप से धोखाधड़ी करने एवं मनपा प्रशासन को गुमराह व दिशाभूल करने का दोषी पाया.

सिद्धिविनायक  हॉस्पिटल, मुरबाड रोड, कल्‍याण (प.) का कोरोना अस्पताल घोषित किये गए आदेश को को रद्द कर दिया है. उक्त अस्पताल  की  कडोंमपा द्वारा मुंबई नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन एक्ट 1949 के अनुसार दिए गए पंजीकरण दिनांक  30 नवंबर  2020 या  उपरोक्त अनियमितता दूर कर अधिक बिल में वसूली गई रकम मरीजों को वापस करने व बिल बुक क्र.1 व 2  उपलब्ध करने जो भी पहले हो तब तक मान्यता रद्द करने का  आदेश कडोमपा के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार ने दिया है.