ठाणे

Published: Aug 11, 2020 10:55 PM IST

बैठक गणेशोत्सव के पहले गढ्ढों से मुक्त होंगी सड़कें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

कल्याण. गणेशोत्सव के कुछ दिन ही बाकी हैं और सड़कों में हुए गड्ढों से नागरिकों का चलना मुश्किल हो गया है. डोंबिवली में भी सड़कों की हालत काफी दयनीय है, जिसको देखते हुए मनसे विधायक राजू पाटिल ने केडीएमसी, एमआईडीसी और  पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली. डोंबिवली परिसर में कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में आने वाले ग्रामीण भाग में  हुए गड्ढे शीघ्र ही भर दिए जाएंगे और गणेशोत्सव से पहले सड़कें गड्ढों से मुक्त हो जाएंगी. ऐसी जानकारी अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद विधायक राजू पाटिल ने दी.

MIDC और KDMC अफसर शामिल

डोंबिवली पूर्व स्थित एमआईडीसी कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में विचार विमर्श करने के बाद अधिकारियों ने शीघ्र की काम शुरू कर गणेशोत्सव से पूर्व सड़कों के गड्ढे भर दिए जाने का आश्वासन विधायक को दिया है. इस बैठक में  एमआईडीसी के के.एस.भांगरे, डोंबिवली एमआईडीसी अधीक्षक, एस.एस.ननावरे कार्यकारी अभियंता, एस.के. कळसकर उप अभियंता और  केडीएमसी के  जगदीश कोरे कार्यकारी अभियंता, किरण वाघमारे उप अभियंता, राजेश वसईकर कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी के प्रितेश पराले, चव्हाण आदि अधिकारियों के साथ मनसे के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कदम, कल्याण ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष मनोज घरत आदि लोग उपस्थित थे.