ठाणे

Published: Jun 26, 2020 06:19 PM IST

दंडमास्क नहीं लगाने वालों से 2 दिनों में वसूला 1 लाख 35450 रुपये दंड

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
File Photo

कल्याण. कोरोना के बढ़ते प्रभाव रोकने के लिए कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में सार्वजनिक जगहों पर मुंह, नाक पर  मास्क, रुमाल एवं परिधान नहीं लगाने वाले नागरिकों से 500 रुपये दंड वसूलने की कार्रवाई शुरू है. मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी द्वारा दिये गए आदेश के बाद सार्वजनिक जगहों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों से दंड वसूलने की हर प्रभाग समिति क्षेत्र में मुहिम चलाते हुए मनपा प्रशासन द्वारा वीते 2 दिनों के अंदर बिना मास्क के घूम रहे नागरिकों से  1 लाख 35 हजार 450 रुपये दंड के रूप में वसूला है. मनपा प्रशासन के अनुसार दंड वसूलने की  यह कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी.

 मिली जानकारी के अनुसार कडोमपा के अ प्रभाग समिति क्षेत्र में मास्क परिधान नहीं लगाये घूमने वाले नागरिको से 7000 रुपये, ब प्रभाग समिति क्षेत्र में 67500 रुपये, क प्रभाग समिति क्षेत्र में 19950 रुपये, ड प्रभाग क्षेत्र में 14500 रुपये, जे प्रभाग क्षेत्र में 8000 रुपये, फ प्रभाग क्षेत्र में 18000 रुपये, आय प्रभाग क्षेत्र में 500 रुपये इस प्रकार कुल  असा 1,35,450 रुपये दंड के रूप में बीते 2 दिनों में संबंधित प्रभागक्षेत्र अधिकारी द्वारा स्थानीय पुलिस स्टेशन के सहयोग से दंड की वसूली की है. आगे भी ऐसी ही मुहिम चालू रखने का निर्देश मनपा आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने सभी प्रभाग क्षेत्र अधिकारियों को दिया है.