ठाणे

Published: May 09, 2022 08:29 PM IST

Stolen Mobile18 लाख 72 हजार की मोबाइल चोरी कर रेलवे स्टेशन के शौचालय में छुपाए, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

उल्हासनगर : शहर कैम्प नंबर 3 के मुख्य चौराहे पर स्थित साउंड ऑफ म्यूजिक (Sound of Music) नामक दुकान से विविध कंपनियों (Companies) के 18 लाख 72 हजार रुपयों के मोबाइल फोन चोरी होने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस (Police) ने चंद घंटों में ही उल्हासनगर रेलवे स्टेशन (Ulhasnagar Railway Station) के शौचालय (Toilet) में छिपे मोबाइल (Hidden Mobile) और चोर को गिरफ्तार (Arrested) करने में कामयाब हो गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ महीने पहले इसी चोर ने अंबरनाथ (Ambernath) की एक दुकान से 14 लाख के मोबाइल चुराए थे। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक छत्रपती शिवाजी महाराज चौक स्थिति उक्त दुकान के मालिक राकेश गंबानी के अनुसार हमेशा की तरह राकेश के स्टाफ ने रविवार की सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोली, दुकान में प्रवेश करने के साथ ही उन्हें एहसास हुआ कि दुकान में चोरी हुई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। चोर ने छत तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि तकरीबन 18 लाख 72 हजार के मोबाइल चोरी किय गए थे। इसमें एप्पल कंपनी के भी मंहगे मोबाइलो का समावेश है। पुलिस ने सीसी टीवी खंगाले और इसके आधार पर अपनी जांच शुरु की और घटना दर्ज होने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने उक्त मामले में उल्हासनगर रेलवे स्टेशन पर सुबह 5 बजे गिरफ्तार किया मोहम्मद फिरोज को हिरासत में लिया और आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। पुलिस ने रेलवे प्लैटफ़ॉर्म स्थित शौचालय में छुपाकर रखे बैग को भी बरामद कर लिया है।