ठाणे

Published: Oct 28, 2020 05:29 PM IST

चुनावपनवेल मनपा में विषय समितियों का चुनाव संपन्न

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. लाकडाउन और कोरोना का असर पनवेल मनपा के विषय समितियों के चुनाव पर देखने को मिला. बुधवार को विषय समितियों के सभापतियों का चुनाव आनलाइन कराया गया. 2 दिन पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए थे. बुधवार को हुए चुनाव में भाजपा रिपाई गठबंधन की ओर से प्रत्याशी स्थाई समिति सभापति पद पर संतोष शेट्टी, महिला बाल कल्याण समिति सभापति पद पर मोनिका महानवर, प्रभाग समिति अ के लिए अनिता पाटिल, प्रभाग ब के लिए समीर ठाकुर, प्रभाग क के लिए हेमलता म्हात्रे, एवं प्रभाग ड के लिए नगरसेविका सुशीला घरत को बहुमत से जीत मिली है.मनपा के सचिव तिलकराज खापर्डे ने इसकी घोषणा की. इस दौरान महापौर कविता चौतमोल, सभागृह नेता परेश ठाकुर  खास तौर पर मौजूद थे.  

बता दें कि 78 नगरसेवकों वाली पनवेल महानगर पालिका में 55 नगरसेवक भाजपा रिपाई के हैं. जाहिर है भाजपा रिपाई प्रत्याशियों का चुना जाना तय था फिर चुनावी कोरम पूरा किया गया.  बता दें कि विषय समितियों के पदाधिकारी प्रवीण पाटिल, कुसुम म्हात्रे, शत्रुघ्न काकडे, संजय भोपी, गोपीनाथ भगत, तेजस कांडपिले का कार्यकाल खत्म होने के बाद यह चुनाव कराना पड़ा है.