ठाणे

Published: Jun 23, 2020 03:53 PM IST

ठाणेपनवेल में कोरोना को रोकने तत्काल उपाय करें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

मनपा आयुक्त से विधायक प्रशांत ठाकुर की मांग

नवी मुंबई. पनवेल के भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर ने मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख से कोरोना रोकने जरूरी उपाय करने की मांग की है. मंगलवार की सुबह मनपा कार्यालय पहुंचे विधायक ने पनवेल मनपा क्षेत्र में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या पर चिन्ता जताई और उसे रोकने जरूरी उपाय करने की मांग की.

शिष्टमंडल के साथ पहुंचे प्रशांत ठाकुर ने पनवेल मनपा क्षेत्र में मानसून पूर्व कार्यों एवं अन्य नागरी सेवाओं को लेकर भी चर्चा की.इस अवसर पर महापौर कविता चौतमोल, सभागृह नेता परेश ठाकुर, स्थाई समिति सभापति प्रवीण पाटिल, नगरसेवक अनिल भगत, नितिन पाटिल, अमर पाटिल, संतोष भोईर, मुकीद काजी, नगरसेविका रूचिता लोंढे भी मौजूद थे.