ठाणे

Published: Oct 09, 2020 07:38 PM IST

मांगगावठाणों की समस्याएं सुलझाने की पहल करो, सांसद राजन विचारे की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

नवी मुंबई. शिवसेना सांसद राजन विचारे ने शुक्रवार को सिडको एमडी संजय मुखर्जी से मुलाकात की और नवी मुंबई के गावठाणों की समस्याओं के समाधान की मांग की.शिवसेना पदाधिकारियों के शिष्टमंडल के साथ सिडको कार्यालय पहुंचे सांसद ने कहा कि नवी मुंबई के प्रकल्पग्रस्तों को 100 फीसदी भूमिहीन कर दिया है लेकिन शहरीकरण की नीतियों को लागू करते समय सिडको और महानगर पालिका दोनों ने ही गांव और गावठाणों की समस्या की उपेक्षा की.

इस पर सांसद राजन विचारे ने सिडको एमडी के सामने 12 मुद्दों को हल करने का निवेदन दिया. इनमें मूल गांवठाणों का विस्तार, जमीनों का सर्वेक्षण, किसानों के स्वामित्व वाली जमीनों के बदले सनद देने, गरजेपोटी बनाए हुए घरों को नियमित करने,  चटई क्षेत्र के साथ पुनर्विकास की मंजूरी देने, मनपा को युटिलिटी भूखंड हस्तांतरित करने, छात्रों को स्कालरशिप शुरू करने, सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने और नुकसान भरपाई देने संबंधी प्रमुख हैं. इस दौरान एसआरए के चेयरमैन विजय नाहटा, नेता विपक्ष विजय चौगुले, जिलाप्रमुख विट्ठल मोरे, द्वारकानाथ भोईर, नामदेव भगत समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.