ठाणे

Published: Feb 06, 2022 08:12 PM IST

Bhiwandi Crimeपुलिस अधिकारी को धमकी देना पड़ा भारी, तथाकथित एनसीपी नेता गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

भिवंडी : निजामपुरा पुलिस स्टेशन (Nizampura Police Station) में एक महिला अधिकारी (Lady Officer) के सरकारी कामकाज में दखल देने, राजनीति (Politics) का दबाव डालने और धमकी देने वाले तथाकथित एनसीपी नेता (NCP Leader) के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत निजामपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नदीनाका परिसर में रहने वाली महिला  रूकसाना अफताब अहमद खान  घरेलू विवाद को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए निजामपुरा पुलिस स्टेशन में आई थी। उक्त दौरान ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस उपनिरीक्षक अस्लेशा दिलीप घाटगे महिला की शिकायत दर्ज कर रही थी। उसी दौरान ही मिल्लत नगर शालीना हाईटस निवासी और तथाकथित एनसीपी नेता इमाम सैदुद्दीन अंसारी द्वारा महिला पुलिस अधिकारी से मामला दर्ज मामले में हस्तक्षेप करने लगा और महिला अधिकारी पर रौब झाड़ते हुए कहा कि मै राजनीति में हूं। आप इस मामले में हस्तक्षेप न करें। मैं देखूंगा इस मामले में मुझे क्या करना है। मेरी ऊपर तक पहुंच है। मैं हमेशा पुलिस चौकी में आता जाता रहता हूं। अगर आप इस मामले में हस्तक्षेप करेंगी तो मैं आपको दिखाता हूं कि मैं कौन हूं। ऊपर आप के खिलाफ शिकायत करूंगा। भिवंडी में आप कैसी नौकरी करती हैं, मैं देख लूंगा।

उक्त धमकी महिला पुलिस उप निरीक्षक को दी। कई बार समझाने के बाद भी जब तथाकथित नेता अंसारी नहीं माना तो सरकारी काम में बाधा डालने और दबाव बनाने के आरोप में महिला पुलिस अधिकारी अश्लेषा दिलीप घाटगे ने इमाम अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया। न्यायालय ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।