ठाणे

Published: Oct 16, 2020 08:47 PM IST

बारिशबेमौसम की बारिश से किसानों की धान की फसल हुई बर्बाद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम

अंबरनाथ. बुधवार व गुरुवार इन दो दिन की बेमौसम बारिश ने ठाणे जिले के ग्रामीण हल्कों के किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया  है. इनमें जिले के साथ मुरबाड तथा अंबरनाथ तहसील के ग्रामीण हल्कों में रहने वाले किसानों का भी समावेश है, जिनकी धान की फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है.

ठाणे जिला ग्रामीण कांगेस अनुसूचित जाति जमाती विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष सुमेध भवार ने किसानों को हुए इस नुकसान के मुद्दे पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि भले ही यह प्राकृतिक आपदा का एक हिस्सा है, लेकिन किसानों की पूरी फसल नष्ट हो जाने से वह बर्बाद होने के कगार पर है.

इसलिए सुमेध भवार ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहब थोरात से मांग की है कि किसानों की फसल खराब हो जाने का वह संज्ञान ले व किसानों को आवश्यक आर्थिक सहायता की जाए. सुमेध भवार ने उम्मीद जताई है कि मौजूदा सरकार किसानों को दुःख दर्द को भली भांति समझती है उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बे मौसम की बरसात से नष्ट हुई फसल का मुआवजा राज्य सरकार जरूर देगी.