ठाणे

Published: Oct 11, 2020 09:46 PM IST

आत्महत्या बेरोजगारी से परेशान बिगारी कामगार ने की आत्महत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
कंटेन्ट एडिटरनवभारत.कॉम
file

ठाणे. पिछले अनेक दिनों से लॉकडाऊन के कारण भुखमरी पर पहुंचा बिगारी कामगार रामेश्वर मनोहर दातार (35) ने गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में कासारवडवली पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है. 

रामेश्वर विवाहित है और उसकी पत्नी घरों में काम करती है. जबकि लड़का गांव में रहता है. रविवार को रामेश्वर की पत्नी घर के बाहर थी. इसी दरम्यान दोपहर 3 बजे रामेश्वर ने जुना वाघबील गगांव में अपने घर में लगे लोहे की छड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना का पता चलते ही रामेश्वर के साले ने कासारवडवली पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद तत्काल पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शाम 6 बजे अस्पतालों के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हलांकि आत्महत्या के कारणों का पता खबर लिखे जाने तक नहीं चल पाया था. पड़ोसियों ने बेरोजगारी से परेशान होकर उक्त कदम उठाए जाने की बात कह रहे हैं. बहरहाल आगे की छानबीन पुलिस कर रही है.