महाराष्ट्र

Published: Jan 17, 2022 10:07 PM IST

Maharashtra Corona Updateमहाराष्ट्र में कमजोर पड़ रही कोरोना की तीसरी लहर! 31,111 नए मरीज, 24 रोगियों ने तोड़ा दम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo: PTI

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पाबंदियों का असर दिखने लगा है। राज्य में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) लगातार कमजोर हो रही है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 31,111 नए संक्रमित सामने आए हैं। जबकि 24 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि, राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में सौ से अधिक संक्रमित मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के 31,111 मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72,42,921 और मृतकों की संख्या 1,41,832 हो गई है। वहीं 29,092 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 68,29,992 पर पहुंच गई है।

फिलहाल राज्य में कुल 2,67,334 एक्टिव मरीज हैं। 22,64,217 होम क्वारंटाइन और 2,994 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.3 और डेथ रेट 1.95 प्रतिशत दर्ज किया गया है।

ओमिक्रॉन के 122 नए मरीज

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 122 नए मरीज मिले हैं। इनमें से 81 की रिपोर्ट नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी और 41 मरीज की रिपोर्ट नेशनल केमिकल लेबोरेटरी से मिली है। नए मरीजों में से 40 मरीज पुणे में मिले हैं। जबकि मीरा भायंदर में 29, नागपुर में 26, औरंगाबाद में 14, अमरावती में 7, मुंबई में 4 और भंडारा, ठाणे और पिंपरी चिंचवड़ में 1-1 मरीज मिला है। नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,860 हो गई है। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के 959 लोग ठीक हुए हैं।