महाराष्ट्र

Published: Mar 07, 2022 10:46 AM IST

Maharashtra Tribal Protest महाराष्ट्र में आदिवासियों का धरना, अपनी मांगों को लेकर राज्य के मंत्री के.सी पाडवी के घर के बाहर हुए इकट्ठा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Photo:Social Media

मुंबई: वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के उचित कार्यान्वयन सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए कई आदिवासियों (Tribal) ने यहां महाराष्ट्र (Maharashtra) के आदिवासी विकास मंत्री के. सी. पाडवी (Tribal Development Minister K. C. Padvi) के आधिकारिक आवास के बाहर सोमवार को धरना (Protest) दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी नंदुरबार, धुले, नासिक, जलगांव और बुलढाणा जैसे विभिन्न जिलों से यहां पहुंचे और सुबह दक्षिण मुंबई में राज्य सचिवालय मंत्रालय के पास पाडवी के बंगले के बाहर एकत्र हुए। वे मंत्री से मिलकर उन्हें उनकी मांगों से अवगत कराना चाहते थे। 

अधिकारी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में पर्याप्त पुलिस तैनात की गई है। एफआरए वन में रहने वाले आदिवासी समुदायों के वन संसाधनों पर अधिकारों को मान्यता देता है, जिन पर ये समुदाय आजीविका, आवास और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक जरूरतों सहित विभिन्न आवश्यकताओं के लिए निर्भर हैं।