वर्धा

Published: May 21, 2023 12:14 AM IST

Illegal liquorअवैध शराब बिक्री करते 1 अरेस्ट, समाजसेवा करने का किया पर्दाफाश

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. समाज सेवा का ढोंग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता शिवाजी एकापुरे को अवैध शराब बिक्री करते पिंपलखुटा स्थित महिला मंडल ने रंगेहाथ पकड़ा. पश्चात उसे खरांगणा पुलिस के हवाले कर दिया गया़ खरांगणा थाना क्षेत्र में थानेदार संतोष शेगांवकर ने अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

फलस्वरुप क्षेत्र के शराबबंदी महिला मंडलों को भी बल मिल रहा है़ शिवाजी एकापुरे के खिलाफ इसके पहले भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज है़ उसने नौकरी लगाने के नाम पर कई युवाओं को आर्थिक चपत लगाई थी़ साथ ही समाजसेवा का ढोंग करता था़ पिंपलखुटा स्थित महिला मंडल ने एकापुरे के चेहरे से पर्दा हटा दिया़ शुक्रवार की शाम उसे अवैध शराब बिक्री करते रंगेहाथ पकड़ा गया.

इस दौरान कुछ लोगों ने एकापुरे को सबक भी सिखाया़ सूचना मिलते ही थानेदार संतोष शेगांवकर दलबल के साथ मौके पर पहुंचे़ शराब का माल जब्त कर एकापुरे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया़ प्रकरण में आगे की जांच थानेदार संतोष शेगांवकर, पीएसआय सूर्यवंशी, मिसाल, कर्मी केंद्रे, इवनाथे कर रहे है.