वर्धा

Published: Jul 23, 2021 02:19 AM IST

Vaccination11,020 ने लगाया टीका, बारिश से टीकाकरण प्रभावित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. जिले में डोज प्राप्त होते ही बुधवार को टीकाकरण किया गया़  एक दिन में 11 हजार 20 लोगों ने टीके लिए़  इसमें 6,955 ने पहला तथा 4,065 ने दूसरा डोज लिया़  वहीं स्टाक खत्म होने के कारण गुरुवार को फिर टीकाकरण बंद रहा़  राज्य में सर्वत्र चल रही बारिश के कारण वैक्सीन की आपूर्ति के लिए दिक्कतें आने से शुक्रवार को भी टीकाकरण असंभव बताया जा रहा है़  जिले में अब तक 3 लाख 53 हजार 94 लोगों ने पहला टीका लिया है.  

जबकि 1 लाख 1 हजार 889 ने दूसरा डोज पूर्ण किया़  इसमें हेल्थ वर्कर पहला डोज 17,187, दूसरा डोज 12,445, फ्रन्टलाइन वर्कर पहला डोज 14,250 व दूसरा डोज 6647, 18 से 44 पहला डोज 66,821 व दूसरा डोज 2,270, 45 से 60 पहला डोज 12,2478 व दूसरा डोज 38,126 तथा 60 प्लस के पहला डोज 112,798 व दूसरा डोज 41932 ने पूर्ण किया. 

वैक्सीन की आपूर्ति धीमी

वैक्सीन की आपूर्ति रुक रुक कर होने से उस हिसाब से टीकाकरण की मुहिम चलायी जा रही है़ पिछले तीन दिनों से राज्य में सर्वत्र मूसलाधार बारिश शुरू है़ परिणामवश कई जिलों में टीकाकरण रोक दिया गया है़ साथ ही वरिष्ठ स्तर से जिलास्तर पर वैक्सीन का स्टाक पहुंचने में दिक्कते आ रही है़ जिले में भी वैक्सीन की आपूर्ति के लिए अड़चन आ रही है़ ऐसे में शुक्रवार को भी टीकाकरण बंद रहने की आशंका है़ जैसे ही टिके प्राप्त होते हैं, वैसे ही जिले में टीकाकरण का नियोजन किया जाएंगा, ऐसी जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन ने दी है.