वर्धा

Published: Jul 12, 2020 07:52 PM IST

वर्धा कोरोनाआईसोलेशन में 153, 132 की रिपोर्ट निगेटिव, 122 प्रलंबित

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिले में कोरोना संक्रमण धिरे धिरे अपने पैर पसार रहा है़ अबतक जिले में 44 कोरोनाबाधितों का पंजियन हुआ है़ रविवार को 142 की रिपोर्ट प्राप्त हुई़ इसमें 7 बाधित तथा 132 निगेटिव आने से उन्हें आईसोलेशन से मुक्त कर दिया गया है़ जबकि रविवार को नए से 153 लोग आईसोलेशन वार्ड में दाखिल हुए है़

बता दे कि, राज्य में सर्वाधिक कम कोरोना पॉजिटिव वर्धा जिले में बताये गए है़ किन्तु गत तीन दिनों में 17 बाधित पाये जाने से अब जिले में कोरोना संक्रमितो का आंकडा बढते जा रहा है़ इससे प्रशासन भी सकते में है़ रविवार को जिले से 146 के स्वॅब जांच के लिए लैब में भेजे गए है़ दिन ब दिन आईसोलेशन में भी दाखील होनेवाले संदिग्धो का आंकडा बढ रहा है़ अबतक वर्धा जिले से 5 हजार 517 स्वॅब भेजे गए थे़ 5 हजार 394 रिपोर्ट प्राप्त हुई, इसमें 5 हजार 327 निगेटिव आये है़ वहीं 122 की रिपोर्ट प्रलंबित होने की जानकारी प्रशासन ने दी है़.

28 एक्टीव मरिज
अबतक जिले में 44 कोरोनाबाधितों का पंजियन किया गया है़ इनमें से 14 लोग कोरोनामुक्त हुए है़ जबकि 28 एक्टीव मरिजों पर ईलाज शुरु है़ दो कोरोनाबाधितों का जिले में मृत्यु हुआ है़.

197 इन्स्टीट्यूशन क्वारंटाईन
जिले में बाहरी क्षेत्र से आनेवालो की संख्या 60 हजार 475 तक पहुंच गई है़ इनमें से 52 हजार 873 ने होम क्वारंटाईन का अवधि पुर्ण कर लिया़ वर्तमान में 7 हजार 602 लोग होम क्वारंटाईन जबकि 197 लोग इन्स्टी‍ट्यूशन क्वारंटाईन होने की जानकारी है़.