वर्धा

Published: Aug 25, 2023 01:20 AM IST

Plastic Seized2 टन प्लास्टिक किया गया जब्त, नप ने विविध स्थानों पर की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. शहर में प्लास्टिक बंदी पर कड़ाई से अमल किया जा रहा है. इसके बावजूद भी व्यवसायी बड़े पैमाने पर प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक का उपयोग कर रहे है. नगर परिषद के स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग की ओर से शहर में विभिन्न जगहों पर छापामार कार्रवाई करते हुए 2 टन प्लास्टिक जब्त किया.

इस दौरान दंडात्मक कार्रवाई करके जुर्माना वसूल किया़ सरकार की ओर से विघटन न होने वाले प्लास्टिक के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है. फिर भी बड़े पैमाने पर प्लास्टिक की निर्मिति करके उपयोग में लाया जा रहा है.

नगर परिषद के स्वास्थ्य व स्वच्छता विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी. इस आधार पर छापा मारा गया़ शहर के मार्केट परिसर में 3 दूकानदारों पर कार्रवाई करते हुए 2 टन प्लास्टिक जब्त किया. प्रत्येकी दूकानदार से 5 हजार इस प्रकार सहित 15 हजार रुपयों का जुर्माना वसूल किया गया है.

यह कार्रवाई महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के वटाणे के मार्गदर्शन में विभाग प्रमुख प्रवीण बोरकर, स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोमवंशी, कर्मचारी लंकेश गोंदेकर, गुरूदेव हटवार, स्नेहा मेश्राम, सतिश पडोले ने की.