वर्धा

Published: Jun 22, 2020 06:36 PM IST

नियमों का उल्लंघन 2012 लोगों से वसुला 4 लाख का जुर्माना, दो दिनो में 3980 पर कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. कोरोना विषाणू का संक्रमण टालने के लिए जिला प्रशासन ने 21 व 22 जून दो दिन विशेष मुहिम चलाई. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ जिलाधिकारी विवेक भीमनवार के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई. इसमें सोमवार, 22 जून को 2 हजार 12 नागरिकों से करीब 4 लाख 2 हजार 400 रुपए का जुर्माना वसूला गया. वहीं इन दो दिनों में करीब 3 हजार 980 के नागरिकों को सबक सिखाते हुए 7.96 लाख का जुर्माना ठोका गया. उक्त कार्रवाई को जिलेभर में 242 दस्तों ने अंजाम दिया.

बता दे कि, रविवार से शुरु हुई इस मुहिम में सर्वाधिक कार्रवाई राजस्व विभाग ने कर 721 प्रकरण में 1 लाख 44 हजार 200 रुपए जुर्माना वसुला. करीब 87 दस्तों ने 327 गांवों को भेंट दी. वहीं पुलिस विभाग ने 561 प्रकरण में 1 लाख 12 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूल किया.उन्होंने 41 गांवों को भेंट दी. इसके अलावा ग्रामविकास विभाग के 110 दस्तों ने 219 गांवों को भेंट देकर 474 प्रकरण में 94 हजार 800 रुपए जुर्माना वसूला. नप के 26 दस्तों ने 131 ठिकाणो पर 256 लोगों से 51 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूला.सोमवार को हुई कार्रवाई बडी मात्रा में ग्रामपंचायत तथा बाजार, ग्रामीण अंचल में की गई.इसमें जिला प्रशासन के 320 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया था. दो दिन चली इस विशेष मुहिम से नागरिकों में भागदौड मच गई थी.