वर्धा

Published: Oct 21, 2020 07:32 PM IST

वर्धारेती सहित 25.96 लाख का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. जिले में रेती घाटों की नीलामी नही हुई है. लेकिन इसके बावजूद भी बेखौफ चोरी-छिपे रेती का अवैध रुप से उत्खनन कर ढुलाई की जा रही है. परंतु अब इन रेत माफिया पर लगाम लगाने राजस्व विभाग ने भी कमर कस ली है. जिसके तहत खडकी-नागपुर से वर्धा हाईवे पर कार्रवाई करते हुए रेती ढुलाई करनेवाला वाहन पुलिस ने जब्त किया. इस कार्रवाई में 12 ब्रास रेती सहित 25 लाख 96 हजार का माल जब्त किया.

सेलू के तहसीलदार महेंद्र सोनोने को सूचना मिली कि, ट्रक में भरकर अवैध रुप से रेती की ढुलाई की जा रही है. जिसके तहत तहसीलदार महेंद्र सोनोने, पटवारी संजय वामनराव नासरे, पटवारी टी एस चंदनखेडे, वाहन चालक राहुल तडस ने मौजा खडकी नागपुर से वर्धा हाईवे मार्ग पर नाकाबंदी की. उक्त समय ट्रक क्रमांक एमएच 32 ए जे 7862 की तलाशी ली गई, जिसमें 12 ब्रास सफेद रेती पायी गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने रेती व वाहन सहित कुल 25 लाख 96 हजार का माल जब्त किया. साथ ही वाहन चालक बांगडापुर निवासी दुर्गेश भैय्यालाल सहारे व सेलू निवासी मोइन खान इरशाद खान पठाण के खिलाफ मामला दर्ज किया. राजस्व विभाग द्वारा शुरु की गई कार्रवाई से रेती माफियां में दहशत फैली हुई है.