वर्धा

Published: Jun 06, 2020 11:41 PM IST

कोरोना वायरस जिले में 25 की रिपोर्ट निगेटिव, दूसरे दिन भी मरीजों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

यवतमाल. स्थानीय वसंतराव नाईक सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय एवं जिल के विविध संस्थात्मक आइसोलेशन कक्ष में भर्ती 25 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. उक्त रिपोर्ट वैद्यकिय महाविद्यालय को शनिवार को ही प्राप्त हुए. निगेटिव निकलनेवाले रिपोर्ट में नर्सिंग स्टाफ की पाजिटिव महिला के संपर्क (हाइ रस्कि कॉन्टक्ट) में 20 लोग, महागांव के कोरोनाबाधित मृतक के निकट संपर्क के तीन लोग, एक सारी का मरीज एवं एक प्रिजमटिव मामले का समावेश है. जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. जिससे वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक्टिव पाजिटिव मरीजों की संख्या 41 होकर यहां 49 भर्ती है. इनमें 8 मामले प्रिजमटिव है.

सरकारी वैद्यकिय महाविद्यालय ने शनिवार को 89 सैंपल प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे. शुरुवात से लेकर अबतक महाविद्यालय को 2358 सैंपल परीक्षण के लिए भेजे है, इनमें से 2270 की रिपोर्ट प्राप्त तो 88 रिपोर्ट अप्राप्त है. जिले में 2116 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है. जिले में शुरुवात से लेकर पाजिटिव मरीजों की कुल संख्या 154 तक पहुंच गई है. इनमें से 111 उपचार लेकर स्वस्थ्य होकर घर लौट गए है. तो वर्तमान में 41 एक्टिव पाजिटिव भर्ती है. जिले में अबतक दो कोरोनाबाधित मरीजों की मृत्यु होने की जानकारी वैद्यकिय महाविद्यालय प्रशासन ने दी है.