वर्धा

Published: May 14, 2022 02:13 AM IST

Theft Caseचोरी प्रकरण में 3 आरोपी अरेस्ट, 22 मोटरपंप चोरी का प्रकरण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट (सं). मोहता मिल से 22 इलेक्ट्रिक मोटरपंप चुरानेवाले तीन आरोपियों को हिंगनघाट पुलिस ने गिरफ्तार किया. उनके पास से वाहन सहित अन्य सामग्री जब्त की. इस संदर्भ में मोहता मिल के डायरेक्टर प्रवीण वासुदेव हरणे (53) ने शिकायत दर्ज की थी. गत चार माह में मोहता मिल से 22 इलेक्ट्रिक मोटरपंप कीमत 85 हजार का माल अज्ञात चोरों ने चुराया था.

इस संदर्भ में पुलिस को शिकायत मिलते ही जांच की गई. संदेह के चलते इंदिरा गांधी वार्ड निवासी संदीप पुरुषोत्तम हेडाऊ (42), धीरज फकिरा गिरटक (34), सागर उर्फ झिंगा अरुण चांदेकर (27) को हिरासत में लिया. आरोपियों द्वारा अपराध में इस्तेमाल आटॉ क्रमांक एमएच 32 क्यू 592 कीमत 60 हजार, दुपहिया एमएच 32 एन 5710 कीमत 15 हजार तथा कबाड में मशीन बेचकर मिले नगद 4920 रुपए रुपए कुल 79920 रुपए का माल जब्त किया.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, पुलिस निरीक्षक संपत चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस कर्मी सुमेध आगलावे, नायक पुलिस अमलदार समीर गावंडे, नायक पुलिस अमलदार अजर खान, नायक पुलिस अमलदार विवेक वाकडे, पुलिस अमलदार अमोल तिजारे, पुलिस अमलदार संदीप उईके ने दी.