वर्धा

Published: Mar 17, 2021 01:00 AM IST

रेत तस्कररेत से लदे 3 टिप्पर किए जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

हिंगनघाट. रेत तस्करों के खिलाफ मंगलवार को राजस्व विभाग ने कार्रवाई की. अल्लीपुर सर्कल में रेत की ढुलाई करते तीन टिप्पर जब्त किये गए. सभी वाहन तहसील कार्यालय में लगाकर अल्लीपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई. जानकारी के अनुसार कानगांव में अवैध रेत तस्करी से जुड़ी शिकायतें बार बार हो रही थी. इसकी दखल लेते हुए तहसीलदार श्रीराम मूंदड़ा के मार्गदर्शन में नायब तहसीलदार समशेर खान पठाण, कानगांव के मंडल अधिकारी संजय नासरे व अन्य राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन टिप्पर जब्त किये.

एमएच 40 वाइ 5805 में पांच ब्रास रेत थी. उक्त टिप्पर नितिन जयस्वाल वर्धा के है. अल्लीपुर के रशीद शेख का टिप्पर क्रमांक एमएच 31 सीबी 3155 तीन ब्रास रेत व वर्धा निवासी नरेंद्र नवणागे का टिप्पर क्रमांक एमएच 40 एन 1332 तीन ब्रास  रेत सहित जब्त किया गया. दिन रात परिसर में रेत की अवैध तस्करी शुरू थी़ इससे क्षेत्र के मार्ग भी उखड़ गए थे.