वर्धा

Published: Jun 22, 2021 01:11 AM IST

Vaccinationआर्वी में 30 प्लस के 306 को लगी वैक्सीन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

आर्वी (सं). 20 जून से 30 प्लस के नागरिकों के लिए कोविड-19 प्रतिबंधात्मक टीकाकरण शुरू किया गया है. इसमें से सुबह 9 से 1 बजे तक 45 प्लस के तथा दोपहर 2 से 5 बजे तक 30 प्लस के नागरिकों का टीकाकरण किया जा रहा है. फिलहाल वैक्सीन की किल्लत नहीं होने से दो दिन में 30 प्लस के 306 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई. 45 प्लस के 82 लोगों ने वैक्सीन लगाई. आर्वी तहसील में पिछले तीन दिनों से पाजिटिव मामले सामने नहीं आए है. परंतु तीसरी लहर से बचने के लिए नागरिकों को वैक्सीन लगाने का आह्वान डा़ सुटे तथा डा़ कोल्हे ने किया है.