वर्धा

Published: Feb 05, 2022 01:19 AM IST

Assaultingमारपीट करने वाले 4 गिरफ्तार, रास्ता पूछने के बहाने राका था

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Photo

समुद्रपुर (सं). रास्ता पूछने के बहाने रोककर मारपीट कर युवक को घायल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 13 जनवरी को नंदोरी निवासी अमोल नारायण राहुलकर (26) सुबह 11.30 बजे दुपहिया से नंदोरी से पवनगांव जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में सावंगी झाड़े से शेगांव गोटाडे गांव के बीच में पीछे से आने वाले एक दुपहिया पर तीन लोग सवार थे. उन्होंने अमोल को रोककर कोरा मार्ग कहां होने की बात पूछी. इस दौरान तीनों ने प्लास्टिक के डंडे से व लात घूंसों से उसे मारपीट की.

इस प्रकरण में शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया. इस दौरान पुलिस ने जानकारी के आधार पर नंदोरी निवासी विलास दशरथ कुटे, दंतमंदिर वार्ड वरोरा निवासी शुभम उत्तम टोरे (20), स्वामी समर्थ वार्ड निवासी यश रवींद्र नागपुरे (20) व मुकेश ईश्वर चांदेकर (22) को गिरफ्तार किया.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक व उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, पुलिस निरीक्षक प्रशांत काले के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पंकज मसराम, पुलिस सिपाही जयपाल सूर्यवंशी, पुलिस सिपाही अनिल वाघमारे, नायक पुलिस सिपाही राजेंद्र शेंडे, पुलिस सिपाही प्रमोद जाधव, साइबर सेल के अध्यक्ष अक्षय राऊत ने की.