वर्धा

Published: Oct 05, 2021 02:42 AM IST

Theftचोरी मामले में 4 गिरफ्तार, 16,500 रु. का माल जब्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुलगांव (सं). चोरी प्रकरण में मात्र सात घंटे के भीतर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया़ उनके पास से 16,500 रु. का माल जब्त कर लिया गया़ विरुल निवासी शरद महादेव तुराले (49) ने थाने में शिकायत दर्ज की थी़ विरुल-आंजी मार्ग पर स्थित रोहित हार्डवेअर से डेढ़ इंच लोहे के चौकोन पाइप, लोहे का गोल पाइप, ताड़पत्री व अन्य कुछ सामग्री की चोरी हुई थी.

प्रकरण में मामला दर्ज होते ही पुलिस ने चोरो की खोजबिन शुरू कर दी़ थाने के डीबी दल को मिली जानकारी के आधार पर आर्वी तहसील के लाखेड (रामपुर) निवासी प्रभाकर रामराव गुजराती (42), मारोती गोमा कुंभेकर (27), मनोहर रामरास कुंभेकार (50) व दिनेश जानराव राड्डी (28) को हिरासत में लिया.

पूछताछ में चारों ने अपना गुनाह कबूला़ उनके पास से चोरी की सामग्री जब्त कर ली गई़ कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, एसडीपीओ गोकुलसिंग पाटिल मार्गदर्शन में थानेदार शैलेश शेलके के निर्देश पर डीबी दल के खुशालपंत राठौड़, बाबूलाल पंधरे, जयदिप जाधव, मुकेश वांदिले ने अंजाम दिया.