वर्धा

Published: Mar 14, 2021 12:28 AM IST

Wardha Coronavirus1 माह में मिले 476 पाजिटिव, नागरिकों से टीका लगाने की अपील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

पुलगांव. पुलगांव में एक माह में 476 कोरोना मरीज पाए गए. 11 मार्च तक 2906 मरीजों की एंटीजन टेस्ट की गई. ग्रामीण अस्पताल की ओर से की गई जांच में 476 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. अधिकांश मरीजों का घर में ही इलाज शुरू है, जो जल्द ठिक भी हो रहे है. कई लोग बीमार होने के बाद भी अपनी जांच नहीं करवा रहे है. ऐसे लोगों से वैद्यकीय अधीक्षक गोपाल नारलवार ने बगैर डरे अपनी जांच कराकर सही इलाज कराने की अपील की. ग्रामीण अस्पताल में पहले दौर में स्वास्थ्यसेवक व सरकारी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के बाद दूसरे दौर में 60 वर्ष से ज्यादा वाले व मधुमेह व हार्ट की तकलीफ वाले नागरिकों को वैक्सीन लगाने का कार्य नियमित जारी है.

अब तक 2,825 ने लगाई वैक्सीन

25 जनवरी से शुरू इस कार्य में अब तक 2825 मरीजों में पुरुष 1359 और 1466 महिलाओं ने वैक्सीन लगाई है. किसी को भी स्वास्थ्य संबंधी किसी प्रकार की शिकायत नहीं हुई है. डा. नारलवार के अनुसार सरकारी अस्पताल में 1900 वैक्सीन अभी भी है. वैक्सीन के और स्टाक की जरूरत पड़ने पर सरकार से मांगी जा सकती है.