वर्धा

Published: Mar 31, 2021 08:54 PM IST

Covid Center5 छात्रावासों की इमारतें अधिग्रहित, कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo

वर्धा. कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखकर प्रशासन संभावित खतरे से निपटने के लिए तैयारी में जुट गया है़ दिन-ब-दिन मरीजों की संख्या बढ़ने से प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर के लिए पांच छात्रावासों की इमारतों का अधिग्रहण किए जाने की जानकारी है़ जिले में गत वर्ष कोविड-19 के संक्रमण का फैलाव रोकने की दृष्टि से प्रभावी प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की गई थी़ इसमें जिले के सरकारी कार्यालयों के विशेषत: समाज कल्याण विभाग तथा आदिवासी विकास विभाग की निवासी शाला, आश्रमशाला, छात्रावास की इमारत कोविड केयर सेंटर के लिए अधिग्रहित की गई थी़.

परंतु बाद में मरीजों की संख्या घटने से सभी इमारतों को संबंधित विभाग को सौंप दिया गया था़ वर्तमान स्थिति में जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने दहशत मचा रखी है़ प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे है़ं परिणामवश प्रशासन ने पूर्व तैयारी की दृष्टि से पांच छात्रावासों की इमारतों को अधिगृहित कर लिया है़ इस संबंध में जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने 30 मार्च को आदेश जारी कर दिए है़

उपाय योजना पर प्रशासन का जोर

अधिग्रहित छात्रावासों में आईटीआई टेकड़ी स्थित आदिवासी छात्राओं का सरकारी छात्रावास, आदिवासी छात्रो का सरकारी छात्रावास (नया), आदिवासी छात्रों का सरकारी छात्रावास (पुराना), आर्वी के जनतानगर स्थित आदिवासी छात्रा का सरकारी छात्रावास व हिंगनघाट के आदिवासी छात्राओं के सरकारी छात्रावास का समावेश है़ इसके अलावा राजगुरु छात्रावास, हिंदी विश्वविद्यालय की इमारत कोविड केयर सेंटर के लिए स्थायी रखी गई है़ यहां के विद्यार्थियों के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने की सूचना जिलाधिकारी ने आदेश में दी है़ उक्त आदेश पर 1 अप्रैल से अमल किया जाएगा.