वर्धा

Published: Apr 06, 2021 08:16 PM IST

Vaccinationपहले टीकाकरण पुर्ण करने पर 5 लाख का बक्षीस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Pic

वर्धा. जिले में टीकाकरण मुहिम चलायी जा रही है़ इसे गति प्रदान करने के लिए प्रशासन की ओर से विविध उपाययोजना की जा रही़ इसमें अब ग्रामपंचायत, नप के वार्ड स्तर पर प्रोत्साहन अनुदान योजना चलायी जाएंगी़ शतप्रतिशत पात्र लाभार्थियों का टीकाकरण पूर्ण करनेवाली हर तहसील की प्रथम तीन ग्रापं तथा प्रथम दो वार्डो को 5 लाख रुपयों का अनुदान प्रदान किया जाएंगा़ उक्ताशय की योजना पालकमंत्री सुनील केदार की सूचना पर जिले में चलायी जा रही है.

कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार की ओर से टीकाकरण मुहिम युध्दस्तर पर शुरु है़ परंतु आज भी अनेक गांव, शहरो में टीकाकरण को नागरिकों का उम्मीद के अनुसार प्रतिसाद नहीं मिल रहा़ टीकाकरण का प्रतिशत बढाने का आह्वान सामने खडा है़ टीका सुरक्षीत होने की बात प्रशासन बार बार बता रहा़ परंतु अनेक लोग टीका लेने से परहेज करते नजर आ रहे़ इसमें वरिष्ठ नागरिकों का प्रमाण अधिक है़ टीकाकरण पुर्ण हो इस लिए जिम्मेवारी तय की जा रही है.

साथ ही टीकाकरण केंद्र भी बढाये जा रहे है़ इसी तर्ज पर अब टीकाकरण बढाने के लिए प्रशासन ने अनोखा उपक्रम शुरु किया़ प्रोत्साहन अनुदान योजना अमल में लायी जा रही़ इसमें पात्र लाभार्थी को प्रथम टीकाकरण पुर्ण करनेवाली तहसील की प्रथम तीन ग्रापं एवं नगरपालिका के प्रथम दो वार्डो को प्रोत्साहनपर 5 लाख रु़ का अनुदान दिया जाएंगा़ टीकाकरण के पुरस्कार स्वरुप मिलनेवाली राशी से जनउपयोगी विकासात्मक कार्य संबंधीत क्षेत्र में किया जाएंगा़ उक्त निधी के लिए जिला नियोजन समिती में व्यवस्था की जानेवाली है.  

नागरिक टीकाकरण करें – जिलाधिकारी

पात्र लाभार्थी का टीकाकरण प्रथम शतप्रतिशत पुर्ण करनेवाले हर तहसील के तीन ग्रापं व नप के दो वार्ड में जन उपयोगी कामों के लिए पाच लाखे रुपये प्रोत्साहनपर अनुदान दिया जाएंगा़ पालकमंत्री द्वारा इस संबंध में सूचना मिली है़ इसके अनुसार व्यवस्था की जाएंगी़ कोरोना पर टीका पुर्णत: सुरक्षीत है़ प्रत्येक व्यक्ती टीकाकरण कराए. 

– प्रेरणा देशभ्रतार, जिलाधिकारी