वर्धा

Published: Jan 18, 2022 02:40 AM IST

Online Fraud6.54 लाख रु़ वापस लाए, आनलाइन फ्राड में साइबर सेल की कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

वर्धा. युवक के बैंक खाते से आनलाइन 6 लाख 54 हजार रुपए उड़ाए गए थे़ इस प्रकरण में पुलिस विभाग के साइबर सेल ने तकनीकी संसाधनों के जरिए प्रकरण की जांच की़  निरंतर एक माह बैंक से पत्र व्यवहार करते हुए अन्य पहलूओं पर ध्यान केंद्रित किया़  इस आधार पर फ्राड की कुल 6 लाख 54 हजार रुपए राशि वापस लाने में सफलता प्राप्त की.

आनलाइन फ्राड प्रकरण में शहर थाने में मामला दर्ज किया गया था़ प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर के मार्गदर्शन में साइबर सेल की टीम ने शुरू की़ बोरगांव (मेघे) निवासी रितेश खुशाल चौधरी (30) को अक्टूबर 2021 ने कोपरगांव से वर्धा तक की आनलाइन रेलवे टिकट बुक की थी़  मात्र, टिकट बुक न होते हुए उसके बैंक खाते से 3,787 रुपए कट गए़  इसलिए रितेश ने गुगल पर ग्राहक क्रमांक तलाश व संपर्क किया.

पुलिस ने सभी प्रकार की डिटेल्स हासिल की

रितेश का एक एप डाउनलोड करने को कहा गया़  मोबाइल क्रमांक पर रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए बताया़  उससे बैंक डिटेल्स प्राप्त की गई़  पश्चात कुछ ही समय बाद उसके बैंक खाते पर 5 लाख 48 हजार रुपए पर्सनल लोन निकालकर दूसरे खाते में ट्रान्सफर किये गए़  वहीं उसके बैंक खाते से 1 लाख 54 हजार आनलाइन उड़ा लिए़  इस प्रकरण की साइबर पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी़ बैंक से पत्रव्यवहार किये गए. सभी प्रकार की डिटेल्स हासिल की.  

आाखिरकार साइबर पुलिस के प्रयास रंग लाए 

आखिरकार साइबर पुलिस के प्रयास रंग लाए़ युवक की संपूर्ण राशि वापस हासिल की गई़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, अपर पुलिस अधीक्षक यशवंत सोलंके, पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड, साइबर सेल के सहायक पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले के मार्गदर्शन में कर्मचारी नीलेश कट्टोजवार, दिनेश बोथकर, अनुप कावले, अक्षय राऊत, विशाल मडावी, अंकित जीभे, शाहीन सय्यद, स्मिता महाजन ने अंजाम दिया. 

गुगल पर क्रमांक सर्च न करें नागरिक 

गुगल साइट पर किसी भी कंपनी, संस्था अथवा बैंक के कस्टमर केअर का नंबर सर्च न करें. इसमें अधिकांश नंबर यह गलत होते है़  इस बात का लाभ साइबर अपराधी उठाते है़  नागरिक सतर्कता बरते़.

-महेंद्र इंगले, एपीआई-साइबर सेल.